SHEIKHPURA: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं को किया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम एवं आईसीडीएस के द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत पन्हेसा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला संवाद कार्यक्रम में साक्षरता का महत्व, महिला एवं किशोरियों के मुद्दे, लैंगिंक संवेदीकरण तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा- महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे पीड़ित महिलाओं को सलाह, बाल विवाह, दहेज़ उन्मूलन, साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन तथा पोषण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। पोषण माह को लेकर बालिकाओं को एनीमिया से बचाव की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, आशा तथा ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *