आईएएस ऑफिसर आरिफ अहसान ने बुधवार को शेखपुरा के जिला पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान दे दिया है। मूलतः गया जिला के निवासी आरिफ अहसान 2016 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी है। 2016 में यूपीएससी की परीक्षा में उन्हें 74वां रैंक प्राप्त हुआ था। आरिफ अहसान जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है और उर्दू साहित्य लेकर यूपीएससी की परीक्षा पास की है। आरिफ अहसान ने शेखपुरा के डीएम का पद ग्रहण करते ही कलेक्ट्रेट के सभी दफ्तरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और जाने के साथ -साथ समय पर संचिकाओं के निष्पादन का निर्देश दिया है। बता दें कि शेखपुरा जिला में भ्रष्टाचार पर अंकुश व विकास कार्यों को गति देना नए जिलाधिकारी के लिए चुनौती होगी। सरकारी दफ्तरों के साथ योजनाओं में मची लूट पर अंकुश लगाने की अपेक्षा लोगों की रहेगी। वहीं, सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे काम में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिलती रही है। नगर परिषद में भी योजनाओं में हो रही लूट खसोट रोकना भी बड़ी चुनौती होगी।