SHEIKHPURA: डीएम-एसपी के छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरूवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवम पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी  द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के वार्डो में कैदियों के बीच तलाशी अभियान भी चलाया गया। तलाशी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नही मिली। उन्होंने जेल अधीक्षक को कैदियों से मिलने आने-जाने वाले लोगो पर नजर रखने का निर्देश दिया। कोई भी वस्तु बिना जांच किए अंदर नहीं लाने दी जाए। साथ ही आगंतुकों के आने जाने से संबंधित एक अलग पंजी भी निर्धारित करने को कहा गया है। उन्होंने कारागार के अंदर सभी वार्डो की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने को कहा है। साथ ही जेल के मेस का निरीक्षण कर कैदियों के लिए बनने वाले भोजन के गुणवाता की भी जांच उन्होंने की है। बच्चो के लिए दूध की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कार्यालय जाकर विभिन्न अभिलेखों को भी उनके द्वारा जांचा गया तथा सभी दस्तावेज को लगातार अपडेट करने को बोला गया। जेल के ही अंदर अस्पताल को भी उन्होंने देखा। जहां कैदियों के लिए इलाज की व्यवस्था को देखते हुए डॉक्टर एवम अन्य पर मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति तथा दवाइयों की उपलब्धता की भी जांच की। जेल कैंपस में ही निर्माणधीन जी+2 भवन को भी उन्होंने देखा तथा उससे शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्माणाधीन भवन के पास सामान्य कैदियों के आने-जाने पर पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिए है। जेल द्वार एवम वॉचटावर पर भी 24x 7 के तर्ज पर नियमित सुरक्षा बलों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। कारागार में जल-जमाव की स्थिति को देखते हुये संबंधित पदाधिकारियों को पानी को यथाशीघ्र पम्प लगाकर बाहर निकालने का निदेश दिया गया। साथ ही इसके लंबे समय में समाधान के लिए संबंधित अभियंता को प्रोजेक्ट का पूर्ण  प्रस्ताव बनाकर उनके पास प्रस्तुत करने को कहा गया है। आज के जेल निरीक्षण में जिला पदाधिकारी जेल के अंदर के व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *