सोमवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में 10 दिवसीय मुर्ग़ीपालन प्रशिक्षण का समापन मूल्यांकण के उपरान्त प्रमाणपत्र वितरण के साथ किया गया। इस दौरान वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया एवं मुर्ग़ीपालन को स्वरोजगार के रुप में अपनाने के फायदों से अवगत कराया। साथ हीं बैंको के सहयोग व बैंकिंग के लाभ की जानकारी दी। पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मुर्ग़ीपालन से संबंधित बारीकियों को जाना। वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने समय प्रबंधन, समस्या की पहचान एवं उसके समाधान आदि जैसे वर्कशॉप के माध्यम से उद्यम के विस्तार एवं स्वरोजगार के लाभों से अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यालय सहायक रवि शंकर कुमार व साक्षी प्रिया उपस्थित रहे। सभी लाभार्थियों ने जल्द से जल्द अपना खुद को मुर्ग़ी फ़ार्म थापित करने का प्रण लिया।
साथ ही दिनांक 11 नवम्बर से मोबाइल मरम्मत के नये प्रशिक्षण के प्रारंभ होने की सूचना भी दी गई ताकि वैसे युवा जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उन तक सूचना पहुँचाई जाय एवं युवा वर्ग लाभांवित हो सके। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नम्बर 8210524494 जारी किए है।