प्रेसवार्ता में जानकारी देते सीपीआई नेतागण शेखपुरा- मंगलवार को सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व से धर्मराज कुमार द्वारा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता के कारण 8 अप्रैल को सीपीआई का जिला परिषद की आयोजित बैठक में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, जिसमें यह कहा गया था कि यदि समय-सीमा के अंदर नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो पार्टी के सभी पदों से निष्कासित समझा जाएगा और धर्मराज कुमार नोटिस का जबाब नही देने के वजह से पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया था। जिससे बौखलाहट में धर्मराज कुमार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि गणेश रविदास एवं छोटे रविदास समेत कई सीपीआई के नेता पार्टी छोड़ दिए हैं। जबकि गणेश रविदास और छोटे रविदास सीपीआई के सदस्य नहीं है।
प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि हमारी पार्टी अनुशासित पार्टी है, जहां पार्टी विरोधी हरकत और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। धर्मराज कुमार के पार्टी में नहीं रहने से पार्टी के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, गणेश रविदास बरबीघा के अंचल कमिटी सदस्य ने कहा कि मेरे पार्टी छोड़ने की बात सरासर गलत है, जान-बुझाकर उन्हें इस मामले में फंसाया गया है और वह पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा हूँ। सीपीआई जिला सचिव ने आगे बताया कि 18 नवंबर को दिन के 11 बजे से जी.बी. बैठक रखी गई है, जिसमें पार्टी के राज्य नेता का० सीताराम शर्मा शामिल होंगे। जिसमें बरबीघा के सभी पार्टी साथी उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता में सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, बरबीघा अंचल सीपीआई के सहायक सचिव धुरी पासवान, बरबीघा के नेता अर्जुन पासवान, अनिल रविदास, नीधीश कुमार गोलू ,जीशान रिजवी, विश्वनाथ प्रसाद आदि शामिल थे।