क्या आप जानते हैं मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका, यह है सही तरीका – How To Charge Mobile

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हम सब कई साल से मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बावजूद ज्यादातर लोग इसे गलत तरीके से चार्ज करते हैं। इसके चलते फोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

आज मोबाइल फोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हम अपने कई अहम काम मोबाइल फोन की मदद से ही करते हैं। ऐसे में फोन के बिना ज्यादा देर रहना मुश्किल है। कई बार फोन की बैटरी चार्ज न होने पर हमारे कई काम रुक जाते हैं। इसलिए फोन का हमेशा चार्ज रहना बेहद जरूरी होता है। यह ही वजह है कि कुछ लोग जरा सी बैटरी कम उन्हें पर भी उसे चार्ज करने लगते हैं। हम में से कई लोग ऐसे है, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें फोन चार्ज करने के सही तरीका नहीं पता। जी हां, आप सालों से जिस तरीके से अपने फोन को चार्ज कर रहे हैं, वह तरीका बिल्कुल गलत है। मोबाइल को ठीक से चार्ज नहीं करने पर बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए ये जरूरी है कि फोन के चार्जिंग के कुछ रूल को जरूर फॉलो किया जाए ताकि उसकी बैटरी खराब न हो।

 

90 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न करें फोन
गौरतलब है कि कई लोग ऐसे होते हैं जो फोन को तभी चार्ज पर लगाते हैं जब उसकी बैटरी पूरी तरह से खत्म हो जाए या फिर 5-10 पर्सेंट ही चार्जिंग बची हो. हालांकि, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी लाइफ कम हो सकती है. एक्स्पर्ट के मुताबिक जब फोन की बैटरी 90 प्रतिशत चार्ज हो जाए तो चार्जर को निकाल देना चाहिए। वहीं, बैटरी को 10 पर्सेंट से कम न होने दें।

फोन को न होने दें डिस्चार्ज
ज्यादातर लोग फोन की बैटरी को पूरी ड्रेन कर लेते हैं या फिर पूरी रात के लिए उसे चार्जिंग पर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से फोन की बैटरी पर काफी प्रभाव पड़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फोन की बैटरी को न तो पूरी तरह डिस्चार्ज होने देना चाहिए और न ही उसे फुल चार्ज करना चाहिए।

ओरिजिनल चार्जर करें इस्तेमाल
इसके अलावा फोन की बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए जरूरी है कि मोबाइल को उसी के चार्जर से चार्ज किया जाए। मोबाइल को किसी दूसके चार्जर से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर चार्जर खराब हो जाए तो ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे इस्तेमाल करते रहते हैं। फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे फोन के प्रोसेसर पर बहुत ज्यादा जोर पड़ता है. इससे फोन खराब हो सकता है।

सौजन्य ईटीवी भारत—

खबरें और भी है—https://youtu.be/K_gHHnASgTQ?si=kvMxKwcn-703cxUA

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *