शनिवार की शाम जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी का निरीक्षण किया, जिसमें कई कमियां पाई गईं।
निरीक्षण में पाया गया कि:
– केवल एक डॉक्टर और एक एएनएम और दो ममता दीदी उपस्थित थे।
– रोस्टर पंजी उपलब्ध नहीं थी।
– प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी का कक्ष बंद था।
– ऑपरेशन थिएटर और औषधि भंडार बंद थे।
– महिला वार्ड में पर्दे की व्यवस्था नहीं थी।
– बेबीकेयर यूनिट बंद था।
– एंबुलेंस के टायर खराब थे।
जिला पदाधिकारी ने निम्नलिखित निर्देश दिए:
– बेबीकेयर यूनिट को अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
– छुट्टी पर रहने वाले मेडिकल स्टाफ के आवेदन की जानकारी मांगी।
– एंबुलेंस की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
– स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं में सुधार करने का निर्देश दिया।
Post Views: 20