शेखपुरा: परीक्षा देकर लौट रही छात्रों को ई-रिक्शा ने कुचला, गंभीर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहर के लालबाग स्थित प्लस-2 डीएम हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही एक तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शा ने कुचल दिया। इस घटना में एक छात्र एवं तीन छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल छात्रा की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के कमलबीघा गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्री निशा कुमारी, जमींदर यादव की पुत्री डॉली कुमारी, यददु यादव की पुत्री ज्योति कुमारी एवं छात्र की पहचान उपेन्द्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार के रूप में किया गया है। घायलों ने बताया कि उक्त सभी लोग शहर के डीएम स्कूल से दसवीं की परीक्षा देकर लौट रही थी, इसी दौरान जैसे ही हमलोग हसनगंज रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया, जिससे हम लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बता दें कि कि जिले में बिना लाइसेंस और नाबालिग चालक ई-रिक्शा धड़ल्ले से परिचालन करते हैं, जिस कारण लगातार सड़क दुर्घटना होते रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *