शेखपुरा- सोमवार को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अपने-अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। सर्वप्रथम विगत बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन करने की समीक्षा की गई। जिला एवं प्रखंड में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों द्वारा के आधारभूत संरचना को लेकर वरीय पदाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण उपरांत सभी कार्यालय प्रधान को अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों की में जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निदेशों का जल्द अनुपालन कर लेने को कहा गया तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान किये जाने का भी निर्देश दिया।
भू-लगान में पिछड़ने पर सीओ को मिला चेतावनीभू
-लगान बसूली की प्रगति संतोषजनक नही पाये जाने के कारण अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उसमें सुधार लाने को कहा। इतना ही नही उन्होंने दाखिल-खारिज के लंबित मामले, ई-मापी में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने अंचलाधिकारी को स्पष्ट निदेश देते हुए कहा कि जिस स्तर पर मामला लंबित है उनको चिन्हित कर जल्द कार्रवाई करें। आगामी बैठक में संतोष प्रगति नही होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। अपर समाहर्ता ने प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर उसकी सूची जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया तथा जहाँ भूमि चिन्हित कर ली गई है वहाँ विवरणी गूगल सीट पर अपलोड करने का निदेश भी दिया।
कल्याणकारी योजनाओं को लेकर दिए कई निर्देश
सभी कार्यालय प्रधान को सेवांत लाभ/एम॰ए॰सी॰पी॰, सेवा संपुष्टि से सम्बंधित मामलों की स्वयं समीक्षा करते हुए पदाधिकारी / कर्मचारी के सेवा निवृत होने से पहले ही उनको सभी लाभ देने के लिए आवश्यक कारवाई कर पूर्ण करने को कहा गया है। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि जिलान्तर्गत सभी विभाग के प्रधान को सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अबतक की उपलब्धि एवं लंबित मामलों को अपने स्तर से शीघ्र निपटारा करें। उच्च न्यायालय से संबंधित सी॰डब्लू॰जे॰सी॰/एम॰जे॰सी॰/एल॰पी॰ए॰ सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों आदि को ससमय निष्पादन करने को कहा गया।
विभाग के सोशल मीडिया से जुड़ने का निर्देश
नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र का बीएलओ के माध्यम से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को कहा गया है। उन्होने इस संबंध में कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुसार तेजी से नामों को जुड़वाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व पर चर्चा करते हुए सभी जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को स्वयं जिला के सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़ने एवं अपने कर्मियों को भी जुड़ने हेतु प्रेरित करने को कहा गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।