SHEIKHPURA: जेएनवी में नए पीटीसी का गठन, प्राचार्य चैयरमैन मनोनीत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में 2024-2025 सत्र के लिए 15 अभिभावक और 5 शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित 20 सदस्यीय नए पीटीसी का गठन सम्पन्न हुआ।प्राचार्य बिनय कुमार पीटीसी के चेयरमैन और वरीय शिक्षक नारायण सिंह मेंबर सेक्रेटरी रहेंगे। मीडिया प्रभारी सह पीटीसी के सदस्य अरुण कुमार साह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों, सभी कक्षाओं, सभी सदनों व 10 पुरुष और 5 महिला सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया।

जिसमें बिनय कुमार( प्राचार्य) को चेयरमैन, नारायण सिंह पीजीटी कॉमर्स को (मेंबर सेक्रेटरी), सुनील कुमार शिक्षक(सदस्य), अरुण कुमार साह शिक्षक(सदस्य), अशाब अलाम शिक्षक (सदस्य), समीना सिद्दिक्की शिक्षिका (सदस्य), कौशल्या कुमारी(सदस्य) बनाया गया। जबकि
अभिभावक सदस्यगण में बिपिन बिहारी पासवान मोना 12th के पिता(चेवाड़ा), अवधेश कुमार निराला कक्षा 11 की आरुषि के पिता(शेखपुरा), अरुण कुमार कक्षा 10 के आनंद शेखर के पिता (अरियरी), मनोज चौधरी,10th के मनीष के पिता(चेवाड़ा), टिंकी गुप्ता कक्षा नवम की अदिति व 7th के सुमन की मां(शेखोपुरसराय), संगीता कुमारी नवम के आशीष राज की मां(शेखपुरा), अखिलेश कुमार अष्टम के रौशन के पिता (बरबीघा) कुमारी मनीता शिवशंकर की मां(चेवाड़ा), जुली कुमारी 7th के सृजित की मां (शेखपुरा), मिथलेश कुमार सप्तम के प्रिंस राज के पिता(घाटकुसुम्भा), स्वामी शरण प्रसाद सप्तम के साहेब शरण प्रसाद के पिता(चेवाड़ा), गुड़िया देवी 6th के सचिन की मां(शेखोपुरसराय), उमेश कुमार सिंह 6th की विद्या लक्ष्मी के पिता(बरबीघा), कुमार अजय 6th के हिमांशु राज के पिता(शेखपुरा) एवं पिंटू कुमार 6th के शुभम कुमार के पिता(चेवाड़ा) के रूप में चुना गया।

प्राचार्य बिनय कुमार ने विद्यालय में अकादमिक, सीसीए और खेलकूद में उपलब्धियों सहित अनुसाशन व सही तरीके से विद्यालय के संचालन से सबको अवगत कराया तथा सबों से उचित सहयोग की अपील किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *