स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में मैथमेटिक्स टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जिला स्तरीय “इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स परीक्षा” आयोजन किया गया।परीक्षा प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि कुल 57 में नवोदय विद्यालय के 43 सहित कुल 49 प्रतिभागियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। ज्ञात हो कि बच्चों के गणित को मजबूत करने हेतु हर वर्ष ऐसे ओलिंपियाड का आयोजन कराया जाता है। प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि गणित विषय मे रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। रंजन कुमार, अमित कुमार, ममता कुमारी, समीना सिद्दिक्की, विकास साहू और अरुण कुमार साह के अन्वीक्षण में परीक्षा सम्पन्न हुआ।
Post Views: 376