रील्स पर फ्लोवर बढ़ाने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते है ताकि गाढ़ी कमाई हो सकें। ऐसा ही कुछ मामला वीआईपी जिलाध्यक्ष सह गगौर पंचायत के मुखिया पति दिनेश मोंगिया का सामने आया है। जिस पर लोगों जब तरह-तरह कमेंट्स करना शुरू करने लगा और किरकिरी होने के बाद जिलाध्यक्ष ने सोशल साइट से वीडियो तो हटा लिया, लेकिन तब तक वीडियो काफी वायरल हो गया। वीडियो में वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सह गगौर पंचायत के मुखिया पति दिनेश मोंगिया किसी समारोह में नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करते नज़र आ रहे है। वहीं, वीडियो को ले कर सोशल साइट पर जिलाध्यक्ष की खूब किरकिरी हो रही है तथा तरह-तरह के व्यंग्यात्मक पोस्ट भी आ रहे है। वहीं, इस मामले में वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश मोंगिया ने कहा कि वह रील्स बना रहे है। इस दौरान उनकी पत्नी (गगौर पंचायत की वर्तमान मुखिया) भी उपस्थित थी और वह काफी पुराना वीडियो है।
खबरें और भी है—https://youtu.be/-7K-hXThrUw?si=VMLmyQ2hOZFrJPwj
Post Views: 36