SHEIKHPURA: उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच ऋण वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच ऋण वितरण हेतु कैंप का आयोजन जिला समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में किया गया। जिला उद्योग कार्यालय के  महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों खासकर जहाँ लंबित मामले की संख्या ज्यादा है, वे यथाशीघ्र आवेदनों का निष्पादन कर नियमानुसार लाभ उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कदम उठाए। आम जनता जो इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वे बड़ी उम्मीद से आपके पास आते हैं उनकी समस्याओं को तार्किक जाँच कर लाभ देनेे में सहयोग प्रदान करें। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो, ताकि अधिक से अधिक लोगो को  इस योजना का लाभ देकर स्वरोजगार को प्रोत्साहन दिया जा सकें। आज के इस कैंप में 14 आवेदकों को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, वरीय उपसमाहर्ता, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।     

Leave a Comment