नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली ढलान पर एक बार फिर ट्रक का ब्रेक फ़ैल हो जाने के कारण एक ट्रैक्टर व दो स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक ट्रक बालू लेकर बरबीघा की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में ट्रक का ब्रेक फ़ैल हो गया। इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक आगे जा रहे है एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक तो रुक गया, लेकिन इस ट्रक्कर में दो स्कार्पियो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि ट्रक के आगे ट्रैक्टर नहीं होता तो ट्रक कितनों के जान लील लेता। घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिस वजह यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, सुचना मिलते ही शेखपुरा थाना पुलिस ने क्रेन के माध्यम जाम को तुड़वाया। जिसके बाद जाम में फंसे वाहन अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए। बता दें कि बुधौली ढलान पर कई बार वाहन के ब्रेक फ़ैल होने के कारण अप्रिय घटना घटित हो चुकी है। जरुरत है लोगों को बुधौली ढलान पर संभलकर चलने का अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Post Views: 283