अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इनौस के प्रखंड संयोजक प्रवीण सिंह कुशवाहा ने किया। बैठक में भाकपा माले प्रखण्ड सचिव कमलेश मानव, माले नेता राजेश कुमार राय, शिवनन्दन यादव, कारू मांझी, रंजीत कुमार, गरीबन कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों अन्य नौजवान उपस्थित थे। बैठक में शामिल सभी नौजवानों को इंकलाबी नौजवान सभा की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर संयोजक प्रवीण ने कहा कि सितम्बर-अक्टूबर माह में पूरे अरियरी प्रखंड में पांच सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता भर्ती के बाद बेरोजगारी, शिक्षा, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर प्रखण्ड और जिला मुख्यालय पर विरोध कार्यक्रम किया जाएगा।
Post Views: 272