पिछले 12 दिनों से जिले में प्रचंड ठंड का कहर जारी है। इसके साथ ही शीतलहर भी अब कहर ढाने वाली है। हांड कंपा देने वाली ठंड के चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने शेखपुरा जिला सहित पूरे राज्य में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। बुधवार को मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के अधिकांश भागों के निचले क्षोभमंडल में बर्फीली ठंडी पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है, जिसके कारण 12 जनवरी 2024 से राज्य में शीत दिवस व अति शीत दिवस जैसी परिस्थिति बनी हुई है। विश्लेषण के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी से और दूसरा 27 जनवरी 2024 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में 25 जनवरी से 29 जनवरी 2024 के दौरान अतिशीत दिवस व शीत दिवस जैसी स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ जगहों में घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है। उक्त मौसम के आलोक में आम जन खासकर बच्चे एवं बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी जाती है। गर्म कपड़े धारण करें तथा गर्म पेय पदार्थ का सेवन करे। घने कोहरे के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित यातायात नियमों का पालन करे। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र से जारी होने वाले बुलेटिन का अनुसरण करते रहे।
Post Views: 50