बुधवार को समाजवादी नेता शिव कुमार के निवास पर चन्द्रदेव सिंह की अध्यक्षता में बरबीघा के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई, जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से ट्रक व्यवसायी बाबू लाल सिंह और उसके परिवार पर पुलिसिया जुल्म ढाए जाने के विरोध में और न्याय दिलाने के लिए 12 जनवरी श्रीकृष्ण चौक से झंडा चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। यह भी निश्चय हुआ कि आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जब तक दोषी दंडित नहीं हो जाता है। इस पूरे मामले में एसपी शेखपुरा के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शेखपुरा व्यवहार न्यायालय द्वारा बाबूलाल के पुत्र समरजीत को जमानत देने पर समाजवादी नेता शिव कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की और न्यायालय पर भरोसा जताया है। बरबीघा के सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी इस संघर्ष में शामिल होने की अपील की गई। बता दें कि वर्ष 2022 में पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ राजद ने एसपी कार्तिकेय के.शर्मा का पुतला फूंका था। जिसके बाद कुछ दिनों पुलिस की स्थिति सामान्य रही और पुन: पुलिस बर्बरता में उतर गई है।
Post Views: 31