शेखपुरा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जेएनवी में याद किए गए डॉ.सीबी रमन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार को स्थानीय पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ.सीबी रमन के द्वारा 28 फरवरी के दिन रमन प्रभाव के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य  बिनय कुमार, शिक्षक एवं विद्यालय के कप्तानों ने रमन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौतम कुमार(8वीं), रूपाली (11वीं), संजय कुमार (पीजीटी जीव विज्ञान) व प्राचार्य बिनय कुमार ने रमन के जीवन व उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सभी को लाभान्वित किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विज्ञान शिक्षक ने अपनी महती भूमिका अदा की। इस अवसर पर नारायण सिंह, कादंबरी, सीसीए प्रभारी सुनील कुमार, राम प्रकाश यादव आदि सहित सभी कर्मी मौजूद थे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *