सावन के पहले सोमवार पर लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली गिरहिण्डा पहाड़ पर अवस्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग का दर्शन किया और मंदिर में विधि व्यवस्था का निरिक्षण किया। इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि शेखपुरा विधानसभा का विकास आज तक सिर्फ हवा-हवाई ही बनकर रह गया है चाहे वर्तमान विधायक का कार्यकाल हो या पूर्व विधायक, किसी ने भी मंदिर के विकास में रुचि नहीं दिखाई। ताज्जुब की बात यह है कि इन दोनों के कार्यकाल में मंदिर परिसर के आसपास शौचालय तक का निर्माण नहीं किया गया है। सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित और बेवकूफ बना कर रखा गया।
उन्होंने कहा कि ये दोनों सिर्फ जनता को गुमराह कर सिर्फ कमीशन के फेर में लगे रहे। उन्होंने कहा कि 2025 में शेखपुरा विधानसभा को ना पूर्व विधायक चाहिए, ना ही वर्तमान विधायक। आगे उन्होंने कहा कि यह बातें मैं नहीं मंदिर के हमारे महंत महाराज जी, सम्मानित पुजारी और मंदिर परिसर में मौजूद सम्मानित जनता मालिक भी कह रहे है। इमाम गजाली ने मंदिर के समक्ष संकल्प लेते हुए कहा कि मैं पहाड़ पर मंदिर परिसर के आसपास सांसद राशि से शौचालय का निर्माण करवाउंगा। इस मौके पर महंत,महाराज, पुजारी सभी ने इमाम गजाली का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।