SHEIKHPURA: दो स्वयं सहायता समूहों को मिला 1.6 करोड़ का चेक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के तहत गुरुवार को जीविका के दो स्वयं सहायता समूहों को परिक्रमी निधि तथा 27 ग्राम संगठनों को आरंभिक पूंजीकरण निधि के तहत 1 करोड़ 6 लाख 35 हजार रुपए का सांकेतिक चेक उप विकास आयुक्त संजय कुमार के द्वारा जीविका दीदियों को दिया गया। स्वयं सहायता समूहों तथा ग्राम संगठनों से जुड़ी महिलाएं इस राशि का उपयोग जीविकोपार्जन से संबंधित गतिविधियों में करेंगी तथा अपने व्यवसाय को बढ़ाने में इन पैसों का उपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएंगी ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने जीविका दीदियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ाए कदम की सराहना की। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार एवं जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू भी उपस्थित थे।

Leave a Comment