SHEIKHPURA-कल से विष्णुधाम महोत्सव सह देवोत्थान मेला का होगा शुभारंभ; तिरुपति बाला जी से बड़ी है प्रतिमा, 5 दिनों तक होंगे कई कार्यक्रम का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार 12 नबम्बर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन शेखपुरा के संयुक्त तत्वाधान में विष्णुधाम महोत्सव बरबीघा प्रखंड के सामस ग्राम स्थित विष्णुधाम में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विष्णुधाम की पौराणिक महत्व की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 04 बजे से पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। जिसकी मुक्कमल तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इस हेतु सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी देते हुए निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटिक कार्य को ससमय पूर्ण कर लेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भी स्वागत गान, नृत्य आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे।

तैयारियां को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल एवं उनके आसपास की साफ-सफाई, रंगरोगन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा को निर्देश दिया गया है। जवकि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टेंट, पंडाल, स्टॉल, लाईटिंग आदि आवश्यक व्यवस्था हेतु वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला नजारत शाखा, शेखपुरा को निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा कर्मी एवं जीवन रक्षक दवाईयों के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल को निर्बाध रूप से विधुत एवं सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित कराने, जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन पर्याप्त कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।

उत्तर भारत का कहा जाता है बाला जी

ज्ञातव्य हो कि विष्णुधाम सामस को उत्तर भारत का बालाजी कहा जाता है। यहां की विष्णु जी की प्रतिमा बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश के प्रतिमा से भी बड़ी है। जिला प्रशासन द्वारा इससे पर्यटन के मानचित्र पर भी लाने का प्रयास जारी है। यह पर कार्तिक माह के एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस मेला का शुभारंभ कार्तिक मेला के अवसर पर किया जा रहा है।

खुदाई के दौरान तालाब से निकली आदमकद प्रतिमा

सामस विष्णु धाम न्यास समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि 5 जुलाई 1992 को सामस में तालाब खुदाई के दौरान साढ़े सात फीट ऊंची खड़ी मुद्रा में विष्णु की प्रतिमा निकली थी। जिसके बाद वहां मंदिर की नींव रखी गई और मंदिर का निर्माण लगातार जारी है। शेखपुरा का धरोहर, बिहार का गौरव एवं उत्तरी भारत का तिरुपति कहे जाने वाले सामस विष्णुधाम के मंदिर निर्माण में जिले के साथ-साथ दूसरे जिले के लोग लगातार अपनी भागीदारी निभा रहे हैं जो कि एक बेहतर पहल है। आने वाले दिनों में यह स्थल पूरे देश में अपनी सुर्खियां बटोरेगा और देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इस मेले में दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु पहुंचते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *