शेखपुरा: ‘200 रुपए चाहिए…फिर टीसी देंगे; शेखपुरा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल कर रहे वसूली, छात्र कर रहे रिक्वेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चेवाड़ा प्रखंड स्थित एकाढ़ा गांव के मध्य विद्यालय में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। जिसका एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा, जिसमें बताया जा रहा कि प्रधानाध्यापक टीसी देने के नाम पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों से जबरन पैसे वसूल रहे। इसी गांव की प्रधानाध्यापक के पद पर लंबे समय से मालती देवी कार्यरत हैं। टीसी देने के नाम पर छात्राओं से 150 से 200 रुपये जबरन ले रहे। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि महुआ न्यूज़ बिहार नहीं करता है।  वायरल वीडियो में प्रिंसिपल से लगातार बच्चों एवं उनके अभिभावक रिक्वेस्ट करती नजर आ रही हैं। वह कह रहे कि मुझे 200 रुपये चाहिए तभी मैं टीसी दूंगा। प्रिंसिपल किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हैं। उनकी जुबान से एक ही शब्द आ रहा कि पहले पैसे दोगे तब ही आपको टीसी दी जाएगी। इसे आप खुशी से या जबरन कहें यह नियम सब पर लागू होता है। वायरल वीडियो होने के बाद क्षेत्र की ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। चेवाड़ा प्रखंड में शिक्षकों की अवैध वसूली के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते आए हैं, लेकिन आज तक वरीय अधिकारीयों की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। डीईओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना मिली है। जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी है—-https://youtu.be/G0ox6TS039g?si=RnYWnIMFVf8YviSn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *