सदर प्रखंड के एक गांव से पिछले दिनों अपहृत हुई एक 9वीं कक्षा की एक छात्रा को पुलिस ने एक माह के अंदर बरामद कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि बीते 8 दिसंबर 2023 को स्कूल जाने के क्रम में एक 15 वर्षीय छात्रा का बदमाशों ने रास्ते से अपहरण कर केरल लेकर चला गया था, जहां किशोरी के पिता ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुत्री के अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दबिश के कारण अपहर्ता ने किशोरी को मुक्त कर दिया। किशोरी केरल से घर वापस ट्रेन से लौट रही थी, तभी पुलिस को भनक मिली। स्थानीय सिरारी ओपी पुलिस किऊल रेलवे जंक्शन पहुंचकर किशोरी को बरामद कर लिया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अपहर्ता अभी भी फरार है। बरामद किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि इस मामले में फरार अपहर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 22