शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ऊषा पब्लिक स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए पावापुरी, नालंदा और राजगीर के विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर भेजा गया। जहां बच्चे बिहार की ऐतिहासिक विरासत के साथ जैन धर्म और बौद्ध धर्म से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेंगे। शिक्षा के मामले में बिहार का बहुत बड़ा योगदान है और नालंदा खंडहर आज भी उस विरासत को संजोए है। ऐसे में इन स्थलों के भ्रमण से बच्चों में न सिर्फ अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि बौद्धिक विकास में भी इसका बड़ा योगदान होगा। इस शैक्षणिक भ्रमण को स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार तथा प्रिंसिपल कुमारी शुभ्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों के लिए एक गाइड की भी व्यवस्था की गई है जो बच्चों को सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल के शिक्षक अनिर्बान दास, विवेक कुमार, विद्यासागर, सपना सागर, रीना, शाह हिदायत, गौरव लाल तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं।
Post Views: 39