SHEIKHPURA: आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 35 प्रशिक्षणार्थियों के साथ प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन निदेशक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन निदेशक बालाजी धरणीधरण की अध्यक्षता में वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने किया। तदोपरांत निदेशक के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया एवं 30 दिवसीय प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया गया। निदेशक के द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षणार्थी, सही से प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना खुद का रोजगार स्थापित करें और नियमित सभी 30 दिन प्रशिक्षण में आएं। इस अवसर पर वरीय संकाय रघुवीर कुमार के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता के गुणों एवं उनके महत्ता से अवगत कराया गया। सभी प्रशिक्षणार्थी अति उत्साहित दिखे एवं प्रशिक्षणोंपरांत अपना खुद का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रतिबध दिखे। इस अवसर पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून कार्यालय सहायक साक्षी प्रिया एवं रविशंकर कुमार उपस्थित थे।

1 thought on “SHEIKHPURA: आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शुभारंभ”

Leave a Comment