शेखपुरा: जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिले के दो प्रखंडों में संचालित परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम की उपलब्धियां को देखते हुए बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम के विस्तार करने की दिशा में शेखपुरा निजी होटल द कैपिटल में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार एवं प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम के द्वारा किया गया। उक्त मौके पर डॉ.अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, प्रजनन दर को कम करने एवं खुशहाल परिवार बनाने की दिशा में जिले के शेखोपुरसराय एवं बरबीघा प्रखंड में इस अभिसरण कार्यक्रम का पायलट किया गया, जिसकी उपलब्धियों और बेहतर परिणाम को देखते हुए इसे अब जिले के सभी छह प्रखंडों में आज से इस कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में खुशहाल परिवार बनाने हेतु परिवार नियोजन कार्यक्रम में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। जीविका कैडरों के द्वारा जीविका समूह के दीदियों और उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के खेलों और कहानियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित कर आशा एवं एएनएम द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़कर सेवा सुनिश्चित करायी जाएगी। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रभाष पाण्डेय प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि यह कार्यक्रम स्केल अप किया गया है जिसे सभी प्रखंडों में किया जाएगा। सभी प्रखंड के आशा फैसिलिटेटर एवं जीविका के सीएनआरपी का आज प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक,जीविका के प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण करुणा शंकर, जिला लेखा प्रबंधक सोमेश कुमार झा समेत कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं जीविका के कर्मी उपस्थित रहे। इस मौके पर पीसीआई के जिला समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि इस अभिसरण कार्यक्रम को पूरे जिले में विस्तारित करने हेतु पीसीआई एवं पीएफआई के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *