अरवल जिला के भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य व जुझारू नेता सुनील राजवंशी की हत्या किए जाने पर विरोध में आज अरवल जिला बंद और राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम का एलान भाकपा माले ने किया है। इस राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत शेखपुरा में भाकपा माले द्वारा दल्लू चौक से जिला समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व जिला सचिव विजय कुमार विजय ने किया। माले नेता कमलेश मानव, कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, रिक्की खान , जगदीश चौहान, विशेश्वर महतो, प्रवीण सिंह कुशवाहा, छोटू कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों ने मार्च में शिरकत किया। इस अवसर पर जिला सचिव विजय कुमार विजय ने बताया कि भाजपा–जदयू के राज में अपराधी बेलगाम हो गया है। हर दिन राज्य में कहीं न कहीं अपराधियों द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा है और अपराधी छुट्टा घूमता रहता है। उन्होंने कहा 10 सितम्बर को अरवल जिला के करपी के पास घर वापसी के समय भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य कॉ सुनील राजवंशी की अपराधियों ने हत्या कर दी है। उन्होंने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग सरकार से की है।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-public-anger-demonstration-of-cpi-at-the-district-collectorate-on-28th-september/
One Response
Your blog is a true gem in the world of online content. I’m continually impressed by the depth of your research and the clarity of your writing. Thank you for sharing your wisdom with us.