शेखपुरा में एक बार फिर गुरु और शिष्या का मर्यादा तार-तार हुआ है। शहर के एक सरकारी छात्रावास में आवासन शिष्या के साथ गुरूजी ने गंदा काम किया है। शिष्या की शिकायत के बाद शेखपुरा थाना पुलिस ने आरोपी गुरूजी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी छात्रावास में आवासित शिष्या के साथ गुरूजी योग सिखाने के दौरान गंदा काम करते थे। गुरुजी की हरकत से परेशान पीड़ित शिष्या ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी गुरूजी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार गुरुजी की पहचान 69 वर्षीय गौरांग महाप्रभु के रूप में की गई है, जो कटिहार जिला के रहने वाले है।
Post Views: 943