शेखपुरा: बरबीघा में भी निकली गई अक्षत कलश यात्रा, उमड़ी भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किया जाएगा। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बरबीघा नगर के लोगों को निमंत्रण देने हेतु अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार को सुबह 11:00 झंडा चौक से कलश यात्रा निकालकर पुरानी शहर, थाना चौक, मिशन चौक, फैजाबाद इत्यादि मोहल्ला होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर वापस झंडा चौक पर ही जाकर समाप्त हुआ। हिंदू धर्म रक्षा मंच की सक्रिय सदस्य सुमन कुमारी की अगुवाई में निकाली गई इस कलश यात्रा में लोग जय श्री राम के नारे लगाते रहे। इस संबंध में सुमन कुमारी ने बताया कि कलश यात्रा के उपरांत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर फोटो और पंपलेट का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश के लिए एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इस क्षण को प्रदान करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश सदैव ऋणी रहेगा। बताते चलें कि श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में सहयोग करने वाले श्री राम भक्तों को श्री राम जन्मभूमि गृह संपर्क योजना के अंतर्गत अयोध्या से चले अक्षत को घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक हिंदू को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए दरवाजे पर जाकर आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर 1992 में कार सेवा में शामिल होने वाले सत्येंद्र चरण पहाड़ी ( मुन्नाजी) को नगर संचालक श्याम सुंदर शर्मा जी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर संघचालक श्यामसुंदर शर्मा, सह नगर कार्यवाह राजन वर्णवाल, विभाग शारीरिक प्रमुख अनिल कुमार, अभियान संयोजक अरुण कुमार, नवीन कुमार, मंटु कुमार, मुन्ना चरणपहाड़ी सुमन कुमारी, शशि देवी, मुन्नी देवी, मधुरानी देवी, रिंकू देवी के अलावा बरबीघा गौशाला समिति से जुड़ी महिला सदस्यों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सादारी निभाई गई।

https://youtu.be/iBi6Df6jh-M?si=RsIDY5eECUSKSK-V

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *