बिहार दिवस: “लोकतंत्र की जननी बिहार” थीम पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार दिवस 2024 के अवसर पर जिला समाहरणालय परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को ध्यान में रख कर इस बार बिहार दिवस के अवसर पर “लोकतंत्र की जननी बिहार” के थीम पर  मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप गतिविधियां का मुख्य रूप से आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी ने इस मौके पर भी स्वीप गतिविधि के तहत प्रतीक के रूप में “निर्वाचन वृक्ष” का भी उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले वासियों का बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए कहा गया कि इस राज्य की पावन धरती पर उन्हे इतने वर्षों से काम करते हुए ऐसा लगाव हो गया है की वो आज सबके सामने अपने आप को एक बिहारी कहकर अपना पहचान देती है । वास्तव में बिहार की धरती अपने आप में महान है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते हुए 19 अप्रैल को जिले के दोनों विधानसभा में मतदान की तिथि तय कर दी गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता जरूरी है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम इस पर्व को पूरे हर्षों उल्लास के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मनायें। उन्होंने इस अवसर पर जिले के शुभंकर ’’भाभी जी’’ एवं लोगों की चर्चा करते हुए सभी लोगों से 19 अप्रैल को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। 

पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता को डाक से भेजा गया आमंत्रण 

जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे है जिले के युवा निर्वाचकों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रण देकर मतदान करने की अपील की गई। जिले के सभी ऐसे 4638 नए मतदाताओं को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आमंत्रण पत्र भेजकर मतदान करने हेतु आमंत्रित भी किया जायेगा। साथ ही मतदान करने का संदेश देते हुए परेड ग्राउंड में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित जिले के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य के द्वारा संदेश लिखकर मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनाये गये रंगोली का निरीक्षण किया तथा सभी बाल विकास परियोजना को उनके इस अथक प्रयासों हेतु सम्मानित भी किया। स्कूली बच्चों के बीच आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उनके द्वारा मतदान करने का संदेश देते हुए आकर्षक पेंटिंग भी बनाई गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थें।
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/JEeCuQ9-BOo?si=eWdwfcB7OwFYbjnG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *