विदिशा मध्य प्रदेश में 23 से 27 मार्च तक आयोजित 45वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार कांस्य पदक प्राप्त किया। बिहार ने अपने पूल के उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और असम को बड़े गोल के अंतर से पराजित कर पूल विनर बनकर प्री क्वार्टर में राजस्थान, जबकि क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 52-28 गोल के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया। सेमीफाइनल में दिल्ली के चक्रव्यूह में फंस कांस्य पदक अपने नाम किया। बिहार टीम को तीसरे स्थान की ट्रॉफी के कांस्य पदक देकर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा एवं अतिथियों ने सम्मानित किया। बिहार टीम के मैनेजर चन्दन कुमार, कोच संजीव के साथ सभी खिलाड़ियों के बेहतर तालमेल से पहली बार इस आयु वर्ग में पदक पाने से सभी उत्साहित है। बरबीघा का लाडला सत्यम कुमार भी इस टीम में शामिल था।
अपनी प्रतिभा के बल पर खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि की प्राप्त