BREAKING- अमर ज्योति विद्यालय के 2 पूर्वव्रती छात्र बना लेफ्टिनेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुराजिला मुख्यालय स्थित ख्याति प्राप्त अमर ज्योति आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अभय राज और कुणाल कुमार ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार और जिले के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। बचपन से ही अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल देश सेवा के करने के जज्बा के साथ उसने अपना मनचाहा लक्ष्य प्राप्त किया है। उसके ही सफलता पर उसके जानने वालों के बीच हर्ष का संचार हो गया है। दोनों छात्रों के अलावा उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देने वालों का पता लग गया है। अभय राज जिले के जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस गांव का रहने वाला सेवानिवृत्त पंचायत सेवक रामसेन सिंह का पुत्र है। जबकि कुणाल कुमार निकटवर्ती नालंदा जिले के पोखरपुर गांव के गीता सिंह का पुत्र है। गीता सिंह अभी भी पोखरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर नोजल से लोगों को पेट्रोल और डीजल भरने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अमर ज्योति विद्यालय के प्राचार्य सियाराम सिंह ने बताया कि पहली से पांचवी कक्षा तक उनके विद्यालय में पढ़ने वाले यह दोनों होनहार छात्र 2013 में सैनिक स्कूल राजगीर के प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर वहां पढ़ने गए। उसके बाद इन दोनों ने 2020 में प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ा।

अभय राज को सिख लाइट इन्फेंट्री व कुणाल को गोरखा रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट

भारतीय सेना में शामिल होने के पूर्व इन दोनों की सघन प्रशिक्षण का काम पुणे और देहरादून में दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत अभय राज को सिख लाइट इन्फेंट्री में जबकि कुणाल को गोरखा रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट के पद को सुशोभित करने की जिम्मेदारी मिली है। जिले के दोनों मेधावी छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। दोनो ने कहा कि उनको बेसिक शिक्षा अमर ज्योति स्कूल में हासिल हुआ। उसी के बदौलत आगे की शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न नही हुई। सफल दोनो छात्रों ने अन्य युवाओं को प्रेरित करने को लेकर बताया कि कठिन परिश्रम से कुछ भी असंभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *