BREKING NEWS- जानें; शेखपुरा में बकरीद को लेकर जिला प्रशासन की क्या है तैयारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को प्रभारी  जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ईद-उल-जोहा बकरीद को लेकर विधि-व्यवस्था के सधारनार्थ जिला शांति समिति एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले में कुल 61 संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनके साथ सशस्त्र बल भी तैनात रहेंगे। सभी दंडाधिकारी को दिनांक 16 जून अप॰ से 17 जून के अप॰ 10 बजे रात्रि स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में विधि-.व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अतिरिक्त रिजर्व दंडाधिकारी भी जिला मुख्यालय में बने रहेंगे। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसमें तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसका दूरभाष संख्या.06341.223333 है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी धर्मेश सिंह जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखेंगे। सभी थानाध्यक्ष अपने.अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर जिला पदाधिकारी को अवगत करायेंगे एवं पर्व के दौरान यथा बड़ी दरगाह, लालबाग, अहियापुर, तरछा मोहल्ला, एकसारी, जमालपुर विगहा कमासी, बाजितपुर चरिहारी बरूई, कटनीकोल, पचना गिरिहिंडा, पिंड शरीफ आदि स्थलों पर पैनी नजर रहेंगी।
अधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश 
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को 24 घंटे चिकत्सीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा एम्बुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी अपने स्तर से अग्निशमन यंत्र को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। सभी नगर निकाय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करेंगे। पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि हर साल की भांति इस साल भी हम लोग बकरीद का पर्व मिल-जुलकर बनायेंगे । प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को  किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर जिला प्रशासन शेखपुरा को भी तत्काल अवगत करायेंगे तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कार्यस्थल पर ससमय उपस्थित रहेंगे। बैठक में  जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थें। 
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/SV8fM1uem_k?si=Nz40fHZ7ZNwjS7cP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *