नगर परिषद के क्षेत्र के वाईपास स्थित खिलाता बचपन स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया। इसमें बच्चियों ने अपनी माताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सरोज पासवान, इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट राखी कुमारी, पूर्व प्रेसिडेंट मंजू कुमारी, सचिव प्रीति गुप्ता, स्वाति सरगम आदि लोगों की उपस्थिति रही। स्कूल परिसर में छात्राओं की माताओं ने खुले मन से भाग लिया। बच्चियों को मातृ भावना से संबंधित प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं के अलावा स्टाफ और शहर की माताओं ने आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लिए। प्रधानाचार्य कविता कुमारी ने सभी माताओं को विश्वास दिलाया कि उनकी बेटियां सर्वोच्च स्तर की पढ़ाई कर जीवन की ऊंचाइयों को हर हाल में छुएंगी। वहीं, कार्यक्रम में सूची श्री, अनुष्का सिंहा, युक्ति, श्रीधी केसरी, शिवाश्रेष्ठ, प्रज्ञा, शिवांश, मिसका, अक्षत, आशी, मेलिसा बरनवाल, तेजस, आर्यन, समृद्धि अभिनव, सोनाली आदि कि मम्मी ने अपने बच्चों के साथ में प्रस्तुति देकर बेहतरीन बनाया।
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/SzpkJXDecFA?si=9h23fgO76n5jdLy9
Post Views: 554