शेखपुरा: जेएनवी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढकर एक दी प्रस्तुति 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सुविख्यात शिक्षाविद व पूर्व कुलपति नंद किशोर साह, विशिष्ट अतिथि व मशहूर चिकित्सक डॉ.आरपी सिंह व प्राचार्य बिनय कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टीजीटी संगीत, ज्योति कुमार त्रियार के नेतृत्व में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भानु प्रिया और राज लक्ष्मी सिंह का लोक नृत्य, आर्यन का लोक गीत तथा प्रजाकता राज, अदया, सपना, आराध्या, मनीषा, रूपांशी, राखी, शिल्पा, चेतन आनंद व आयुष का लोक गीत ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।सीसीए प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में अकैडमिक टॉपर्स, सीसीए के अंतर्गत आर्ट शिक्षिका अनुपमा आर्या द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता, ज्योति कुमार त्रियार द्वारा आयोजित नृत्य व गायन प्रतियोगिता,वरीय अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह द्वारा आयोजित अंग्रेजी नाटक, सीसीए प्रभारी सुनील कुमार, प्रवीण कुमार यादव व राम प्रकाश यादव  द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा, वर्कशॉप आदि वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इसके पहले प्राचार्य बिनय कुमार ने सभी आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री साह ने सभी बच्चों को उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारित करने और अनुशासन में रहने का आह्वान किया। मंच का संचालन वरीय अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह व द्वादस की छात्रा, सौम्या भारती वहीं, धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक नारायण सिंह ने प्रेषित किया। मौके पर रंजन कुमार, ममता कुमारी, कादंबरी, विकास साहू, प्रवीण कुमार, राम प्रकाष यादव, राघवेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, विजय शंकर सिंह,मोहम्मद शहजाद रुम्मान आदि सभी  शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत 
वार्षिक परीक्षा में 11 वीं विज्ञान में प्रथम पल्लवी कुमारी, द्वितीय रुपाली कुमारी और तृतीय निर्मल राज, 11 वीं वाणिज्य संकाय में प्रथम प्रवेश, द्वितीय आलोक दास तथा तृतीय मुस्कान कुमारी, नवम अ में प्रथम सोनाक्षी, द्वितीय सौरभ कुमार तथा तृतीय राज लक्ष्मी सिंह, नवम ब में प्रथम सचिता कुमारी, द्वितीय सोनम महापात्रा और तृतीय अनुष्का कुमारी, अष्टम अ में प्रथम प्रतिभा पाटिल, द्वितीय चांदनी शर्मा और तृतीय गौतम कुमार, अष्टम ब में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय आशीष राज और तृतीय आयुषी प्रिया, सप्तम अ में प्रथम राज लक्ष्मी और अरमान कुमार संयुक्त रूप से, द्वितीय आलोक कुमार तथा तृतीय ऋतु रानी, सप्तम ब में प्रथम छोटी कुमारी, द्वितीय लवली निगम और तृतीय रौशन कुमार, छठी अ कक्षा में प्रथम सर्वेश,द्वितीय सुप्रिया कुमारी और तृतीय प्रिंस कुमार तो वहीं छठी ब में प्रथम श्रीधर कुमार, द्वितीय अंशु कुमारी और तृतीय साहेब शरण प्रसाद तथा अंशु कुमारी संयुक्त रूप से को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *