शेखपुरा में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, डीएम ने की उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोमवार को जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरीय-उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज द्वारा जिला पदाधिकारी एवं सभी उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवम पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागी के रूप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए इस अवसर को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर मैंने कई समारोह देखे हैं पर आज का कार्यक्रम कुछ अलग और चमकदार है। उन्होने छात्र/छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज जो ओलंपिक में प्रतिभागी भाग ले रहे है कभी आप लोगों के जैसे ही अपने जिला से ही शुरुआत किये होंगे। आपलोग भी उसी प्रकार के मुकाम हासिल करें मेरी शुभकामना है। उन्होंने छात्र/छात्राओं के खेल प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग कर रहे शिक्षा विभाग के कर्मियों के कार्यों की सराहना भी किये।भारी संख्या में खिलाड़ियों की उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है अब खेल को भी लोग एक भविष्य के रूप में देख रहे है। वास्तव में यह बदलते बिहार की एक अलग ही छवि प्रस्तुत कर रही है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष यह आयोजन 02 सितंबर से लेकर 04 सितंबर तक जिला समाहरणालय मैदान के इंदौर स्टेडियम एवम जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में आयोजित किया जा रहा है। 

कबड्डी, खो खो, कराटे, सहित कुल 12 तरह के खेल है निर्धारित 
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में कुल 12 तरह के खेल निर्धारित है, जिसमें कबड्डी, खो खो, कराटे, वॉलीबॉल, रग्बी, ताइक्वांडो, योगा, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट एवम हैंडबॉल खेले जाएंगे। इस खेल हेतु जिले के 70 विद्यालय के 1500 खिलाड़ियों के द्वारा अपना नाम पंजीकरण कराया गया है। खेल में अच्छे करने वाले खिलाड़ियों को आगे राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा भी दिखाने का मौका मिलेगा। आज हुये अंडर 14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संत मैरी बरबीघा विजेता घोषित किये गये, जबकि उषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा उप विजेता घोषित किये गये। अंडर 17 बालक वर्ग में संत मैरी बरबीघा के विजेता जबकि राधा नंदन उच्च विद्यालय वर्मा उप विजेता एवं अंडर 19 वर्ग में संत मैरी प्रथम स्थान जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय चरूआवां उप विजेता घोषित किये गये। अंडर 14 बालिका वर्ग में उषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा प्रथम, जबकि संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा उप विजेता रहें। इसी प्रकार अंडर 17 बालिका वर्ग में संत मैरी प्रथम एवं राधा नंदन झा उच्च विद्यालय वर्मा दूसरे स्थान पर रहें। जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय वर्मा विजेता एवं संत मैरी पब्लिक स्कूल उप विजेता रहें।     

Leave a Comment