शेखपुरा: हुसैनाबाद में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में डीएम ने योजनाओं की दी जानकारी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरियरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हुसैनाबाद में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी जे.प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजना से छात्रों एवं अभिभावकों को अवगत कराते हुए उनके द्वारा उनसे अपील की गई कि आप सभी विद्यालय नियमित रूप से आयें तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी अपील किए की अपने बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से भेजें। सरकार द्वारा शिक्षा की बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान देते है। जब बच्चें जन्म लेते है तो आईसीडीएस विभाग के माध्यम से कन्या उत्थान योजना से लेकर बहुत सारी योजनाओं का लाभ आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराया जाता है यथा पोषाक की राशि, पौष्टिक आहार, आवासीय विद्यालय के माध्यम से वैसे बच्चों को आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है, जिनकी माता-पिता की आय कम है। सरकार की कोशिश यही है कि सभी बच्चें और आगे बढ़े। बच्चे जब 9वीं कक्षा में जाती है तो उनके लिए सरकार द्वारा साइकिल योजना चलाई गई ताकि विद्यालय घर से दूर होने के बावजूद भी साइकिल के माध्यम से ससमय विद्यालय पहुंचे। सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि यह बहुत महत्वपूर्ण समय है इस समय अगर आपके बच्चे मेहनत करते है तो और अगर कुशल योग्यता वाले है तो आने वाले समय में वे  एक अच्छे मुकाम पा सकतें है। उक्त शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों यथा- श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि की महत्वपूर्ण  फ्लैगशिप योजनाओं की भी चर्चा की जाएगी। उक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *