सोमवार को जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वहां रखे गए बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट के रख-रखाव आदि के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी भी ली गई। इसके अतिरिक्त वहां पर व्यवस्था के रूप में अग्निशमन यंत्र की सुविधा, सीसीटीवी के संचालन की स्थिति, छत इत्यादि की स्थिति आदि के संबंध में जानकारी भी प्राप्त किया गया। मौके पर ही पुलिस अधीक्षक, द्वारा वहाँ पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती के संबंध में जानकारी भी प्राप्त करते हुए गार्ड की संख्या को बढ़ाने के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा को निर्देश भी दिया गया। मौके पर ही ईवीएम वेयर हाउस को निरीक्षण के उपरांत सभी की उपस्थिति में सील करके बंद भी किया गया। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा एवं रख-रखाव की व्यवस्था से सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी संतुष्ट नजर आयें। इस मौके उप विकास आयुक्त संजय कुमार, अपर समाहर्ता सियाराम सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बरबीघा और शेखपुरा के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण आदि भी उपस्थित थें।
Post Views: 40