शेखपुरा: आदर्श आचार संहिता का डीएम ने राजनीतिक दलों को पढ़ाया पाठ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी  की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बिंदुओं पर जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित प्रेस नोट निर्गत एवं उसके उपरांत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने की बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिले के दोनों विधानसभा शेखपुरा एवं बरबीघा के सभी बूथों पर अपने बूथ लेवल प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त करने एवं उनकी सूची भी उपलब्ध कराने की अपील की गई। वर्तमान में कई मान्यता प्राप्त दलों के द्वारा अभी तक बूथ लेवल प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रचार प्रसार के क्रम में एकल प्लास्टिक के उपयोग एवं बाल मजदूर से कार्य कराए जाने को वर्जित किया गया है। ज्ञात हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शेखपुरा विधानसभा के लिए 38 एवं बरबीघा विधानसभा में 31 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी शेखपुरा एवं बरबीघा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *