गुरूवार को जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।डीडीसी संजय कुमार द्वारा प्राथमिक कन्या विद्यालय, ओनामा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जा रहे खाने की जांच उनके द्वारा की गई। साथ में किचन में भोजन के रखरखाव तथा अन्य सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। इस क्रम में उन्होंने सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। साथ ही विद्यालय के टूटे हुए बाउंड्री वॉल की भी मरम्मति कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करने को प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया। कम उपस्थित बच्चों के मुद्दो पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिसको लेकर गुरूवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, पेयजल की स्थिति, साफ-सफाई सहित विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों का उपस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों के लिए तैयार मध्याह्न भोजन खाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि जिला समन्वय समिति की आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो। इसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा गया था। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में साफ-सफाई करने के प्रति भी जागरूक किया जाय।