शेखपुरा नगर परिषद द्वारा शहरवासियों को पेयजलापूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन में मानकों का उल्लंघन करते हुए लूट-खसोट मचाया जा रहा है। योजना के तहत शेखपुरा स्टेशन रोड से गिरिहिंडा की ओर जानेवाली सड़क में बस स्टैंड के पास पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे गड्ढा खोदकर पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। जिसमें मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। नियमानुकूल सड़क के पांच फ़ीट की दूरी पर पांच फ़ीट गहरा गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया जाना है। लेकिन ठीकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से सड़क से सटे डेढ़ से दो फ़ीट गड्ढ़ा खोदकर ही पाइप बिछाया जा रहा है। जिस पर सड़क मार्ग से गुजरने वाली हैवी वाहनों के गुजरने से पाइप कभी भी फट सकता है। इतना ही नहीं जो पाइप बिछाया जा रहा है वह भी मानक के अनुकूल नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क जिले की महत्वपूर्ण सड़क है जिससे होकर सौ-सौ टन वाला ट्रक प्रतिदिन गुजरता है तथा वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन चौड़ाई बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है। ऐसे में पथ निर्माण विभाग सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए बॉक्स कटिंग करता है तो नगर परिषद द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन अपने आप उखड जायेगी।
One Response
VWjOzyinls