शेखपुरा: कोल्ड स्टोरेज में लगी आग को बुझाने 3 जिलों से बुलानी पड़ी दमकल, डेढ़ करोड़ का नुकसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरबीघा के मिशन थाना स्थित मंगलवार की सुबह तक़रीबन 3:00 बजे आलू रखने के एक पुराने कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई। इस घटना में कोल्ड स्टोरेज के अंदर मौजूद लकड़ी के लाखों रुपए का सामान और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गया। डेढ़ करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि जिस पर काबू पाने के लिए शेखपुरा, नवादा और बिहारशरीफ से दमकल को बुलानी पड़ी। लगभग 5 से 6 घंटे कि मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि यह कोल्ड स्टोरेज 2002 से बंद है और यहां कोई नहीं रहता है। हालाँकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर कोल्ड स्टोरेज के मालिक और मालदह गांव निवासी अनिल सिंह ने स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत दी है। इसमें उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने की बात कही है। वहीं, मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, जिसकी जाँच कि जा रही है।

 

खबरें और भी है—http://DESK: कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में कोवीशील्ड के 175 करोड़ लगे डोज https://mahuaanewsbihar.com/desk-risk-of-heart-attack-due-to-corona-vaccine-175-crore-doses-of-covishield-administered-in-india/

DESK: कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में कोवीशील्ड के 175 करोड़ लगे डोज

DESK:  कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में कोवीशील्ड के 175 करोड़ लगे डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *