शेखपुरा: जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने 32 फरियादियों की सुनी समस्या, निष्पादन का दिए निर्देश 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता सियाराम सिंह ने की।  शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 32 मामले आए। अधिकतर मामले जमीन, गलत उम्र के कारण सहायिका पद से मुक्त करने, इंदिरा आवास नहीं मिलने, राशन कार्ड उपलब्ध कराने, दुर्घटना का उचित मुआवजा देने आदि से संबंधित थे। हुसैनाबाद निवासी सतना खातून द्वारा बताया गया कि मेरा जमीन किसी ओर के नाम से गलत तरीके से बिक्री कर दिया गया है तो वही पुरैना पंचायत से आई सुधा देवी का कहना था कि  गलत उम्र का कारण देकर उन्हें सहायिका के पद से मुक्त कर दिया गया है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा विचार किया जाए। पानापुर निवासी रागिनी देवी द्वारा बताया गया कि मुझे इंदिरा आवास अभी तक नहीं मिला है, मुझे जल्द उपलब्ध कराने की की कृपा की जाय। बभनबीघा निवासी मंजू देवी द्वारा बताया गया कि उन्हें अभी तक दुर्घटना का मुआवजा नहीं मिला है। सहरा बटोरा निवासी मोहन साव द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर अन्य लोगों द्वारा जबरदस्ती जोतने एवं गलत रसीद काट लिया गया हैं। माऔर निवासी नीतू देवी द्वारा बताया गया कि एससी-एसटी शेखपुरा थाना में उनका प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है, कृपया पुलिस को निर्देश दिया जाए। खांड पर निवासी नीतू के द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है, अत:राशन कार्ड जल्द उपलब्ध कराने की कृपा की जाए। अपर समाहर्ता द्वारा सभी आवेदकों की समस्याओं से अवगत होते हुए सभी आवेदनों को  संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग  उपस्थित थे।

Leave a Comment