शेखपुरा में फोर्स मोटर सर्विस सेन्टर का शुभारंभ, आसपास जिले के लोगों को मिलेगी सहूलियत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

शेखपुरा शहर के चेवाड़ा रेलवे गुमटी के समीप रॉय ऑटोमोबाइल में फोर्स मोटर सर्विस सेंटर का उद्घाटन शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, फ़ोर्स मोटर्स सर्विस लिमिटेड के रीजनल सर्विस मैनेजर सौमिक घोष के द्वारा संयुक्त रूप किया गया। इस मौके पर एसकेटीपीएल निर्माण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप, राजद नेता सोनू साव, पूर्व मुखिया नागमणि रॉय, अखिलेश सिंह आदि की उपस्थिति रही। जानकारी देते हुए रॉय ऑटोमोबाइल के निदेशक अमन रॉय ने बताया कि फ़ोर्स मोटर्स सर्विस लिमिटेड खुलने से शेखपुरा जिले के साथ-साथ आसपास के जिले जैसे जमुई एवं लखीसराय के भी वाहनों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे ज़्यादा संख्या में एम्बुलेंस फ़ोर्स कंपनी की ही गाड़ियां है, जिनका मरम्मत एवं मेंटेनेंस के लिए पहले लोगो को पटना रुख़ करना पड़ता था जो कि अब शेखपुरा में उपलब्ध है।
फोर्स मोटर्स भारत में हल्के वाणिज्यिक परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी है, जिसने टेम्पो, मैटाडोर और ट्रैवलर जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड पेश किए हैं। आज यह पूरी तरह से एकीकृत ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसके पास ऑटोमोटिव घटकों, समुच्चय और वाहनों की पूरी श्रृंखला के डिजाइन, विकास और निर्माण में विशेषज्ञता है। इसकी रेंज में अत्यधिक सफल एमयूवी, एलसीवी और एससीवी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *