7 जून को शेखपुरा के मेहूंस गांव स्थित सुंदर सिंह कॉलेज के छत से बरामद धीरज का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें मेहूंस गांव निवासी स्व नवीन सिंह का बेटा गुड्डू कुमार उर्फ विनीत कुमार और मेहूस गांव निवासी कारू राम का भांजा विकास कुमार है। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक मृतक के दोस्त है। तीनों नशे का सेवन करते थे। 1 जून की देर शाम तीनों कॉलेज के ऊपरी मंजिल पर बैठकर नशे का सेवन कर रहे थे। इस दौरान तीनों के बीच विवाद हो गया और दोनों ने ईंट से धीरज की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ढक कर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतासी गांव निवासी शंकर राम का बेटा बताया गया है, जो कि अपने ननिहाल मेहूंस में नाना नरेश राम के पास रहता है। जबकि गुड्डू कुमार को बगल के कुरौनी गांव स्थित अपनी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है।