अरियरी थाना अंतर्गत महुली ओपी के महुली बाजार हाट रोड सराय स्थित माँ ज्वेलर्स दुकान में रविवार की रात का चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान का गैस कटर से शटर का लॉक काटकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गया और तिजोरी को गैस कटर से काट दिया। लेकिन सुबह होने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सका। घटना के संबंध में दुकानदार रविरंजन वर्मा उर्फ बिट्टू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार की देर शाम दुकान बंद कर घर गोहदा गांव चले गए थे। मंगलवार सुबह सूचना मिली की दुकान का शटर कटा हुआ है और दुकान से धुंआ निकल रहा है। सुचना मिलते ही दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का शटर कटा हुआ है। शटर उठाया तो दुकान के अंदर रहे तिजोरी भी गैस कटर से कटा हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया है। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि महुली बाजार में अक्सर चोरी की घटना घटित होते रहती है। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने स्वेच्छा पूर्वक अपने अपने दुकान को बंद कर शेखपुरा-आढा मुख्य को महुली के समीप जाम कर दिया है। जिससे वाहनों की आवागमन बाधित हो गया है। ज्ञात हो की पूर्व भी महुली बाजार में कई ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की घटना घटित हो चूंकि है। वहीं, ओपी अध्यक्ष मो नजबुल्ला खान ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ली है। लेकिन सभी ज्वेलरी यथावत था। उन्होंने कहा कि शायद सुबह हो जाने की वजह चोर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सका।
Post Views: 31