13 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है। जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में उपरोक्त दोनों लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सभी तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी ने जिले के सभी अभियोजन पदाधिकारियों के साथ ADR भवन में एक बैठक की। जिसमें जिले के जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं APO शामिल हुए। जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि जो भी मुकदमा में उपस्थित होने के लिए परिवादी आ रहे है और उनका मुकदमा लोक अदालत में सुलह होने वाला है तो उन्हे लोक अदालत के माध्यम से दिनांक 13 जुलाई को वादों को समाप्त करने हेतु प्रेरित करें।
Post Views: 559