पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्रान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सभी सैरात यथा प्राइवेट बस स्टैंड, प्राइवेट टैक्सी-मैक्सी स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड, गोपालबाद स्टैंड, गौशाला स्टैंड, फल, सब्जी विक्रेता एवं गुमटी धारियों से दैनिक वसूली, टिन टिकट बिक्री एवं होर्डिंग्स से वसूली एवं सार्वजनिक शौचालय (हाई स्कूल के पास, फैजाबाद रोड में स्थित, पोस्ट ऑफिस के पास, ढब्बा के पास एवं परसों बीघा मोड़ के निकट) की बंदोबस्ती की प्रक्रिया सशक्त स्थायी समिति के समक्ष सम्पन्न किया गया। बंदोबस्ती की प्रक्रिया में प्राइवेट बस स्टैंड के लिए घनश्याम सिंह द्वारा 44 लाख 71000 रुपए का अधिकतम बोली लगाया गया। प्राइवेट टैक्सी-मैक्सी स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड के लिए राजीव कुमार द्वारा 34 लाख 29000 रुपए का अधिकतम बोली लगाया गया। गोपालबाद स्टैंड के लिए गुड्डू कुमार द्वारा 4 लाख 56500 रुपए का अधिकतम बोली लगाया गया। गौशाला स्टैंड के लिए शंभु कुमार द्वारा 5 लाख 24000 रुपए का अधिकतम बोली लगाया गया। फल, सब्जी विक्रेता एवं गुमटी धारियों से दैनिक वसूली, टिन टिकट बिक्री एवं होर्डिंग्स से वसूली के लिए सुमन कुमार द्वारा 18 लाख 21000 रुपए का अधिकतम बोली लगाया गया तथा सार्वजनिक शौचालय (हाई स्कूल के पास, फैजाबाद रोड में स्थित, पोस्ट ऑफिस के पास, ढब्बा के पास एवं परसों बीघा मोड़ के निकट) के लिए विकास सिंह द्वारा 2 लाख 11000 रुपए का अधिकतम बोली लगाया गया। अतएव पिछले वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल सैरातों की बंदोबस्ती में 14 प्रतिशत का वृद्धि हुआ है। बैठक में सभापति शोनू कुमार, उपसभापति निधि कुमारी तथा सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रौशन कुमार, विकास कुमार, अंजू देवी तथा संदीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा उपस्थित थे।
Post Views: 92