VIDEO-शेखपुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने क्या निर्देश दिए जानिए ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव को सुचारु रुप से कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी मजिस्ट्रेट चुनाव से पूर्व अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का कम से कम 03 बार स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच की स्थिति का आकलन कर रुट मैप बनाकर जिला को अविलंब उपलब्ध करायेंगे। साथ ही मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं एवं मोबाईल कनेक्टिविटी की सुविधा का भी जायजा लेकर रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केन्द्रों के आसपास के बसाबट का भी दौरा करके उस मतदान केन्द्र के संबंध में भेद्यता मानचित्रण की स्थिति का भी आकलन कर अपना रिपोर्ट उन्हे बंद लिफाफे में समर्पित करेंगे।

मतदान संबंधित जानकारियां मतदाताओं के बीच प्रदान करने का निर्देश 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि अपने भ्रमण के समय आम लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सी विजिल ऐप, हेल्पलाइन नं॰ 1950 आदि के संबंध में जानकारियां प्रदान कर मतदाताओं के बीच स्वीप से संबंधित गतिविधियों का भी संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। बीएलओ के क्षेत्रीय कार्य पर भी नजर रखना उनका दायित्व होगा। वे अपने क्षेत्र में वोटर स्लिप के वितरण की स्थिति एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए प्रतिवेदन के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा के स्तर से भी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी निर्वाचन संजय कुमार, अपर समाहर्ता सियाराम सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।  

खबरें और भी हैं…https://youtu.be/mY0l9yCrBmE?si=KX96S6x2jYm3kTEn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *