शेखपुरा: उत्पाद विभाग पर लोजपा नेता ने शराब बेचने का लगाया आरोप 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

WATCH VIDEO>>>

जिसे शराबबंदी की जिम्मेवारी मिली है, वहीं शराब बेचने लगे तो कैसे शराबबंदी कैसे सफल होगा। यह आरोप मैं नहीं लोजपा रामविलास के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन राम चंद्रवंशी ने लगाया है। हालांकि लोजपा नेता द्वारा लगाए गए आरोपों को उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बेबुनियाद बताया है। बता दें कि गुरूवार की देर रात उत्पाद विभाग ने अभियान चलाकर सकुनत पुल पर मोहल्ला से पूर्व वार्ड पार्षद दिलीप चौधरी एवं उसके भाई चुन्नी कुमार के साथ-साथ सुरेश चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, उमेश चौधरी के पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार किया था। इन सभी लोगों पर जांच में सहयोग नहीं करने तथा उत्पाद टीम पर हमला का आरोप है। इस बाबत लोजपा रामविलास के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन राम चंद्रवंशी ने बताया कि उत्पाद पुलिस द्वारा जबरन बेवजह किसी के घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ बदतमीजी और मारपीट करता है और विरोध करने पर उल्टा केस दर्ज़ कर जेल भेज देता है। वहीं, उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सकुनत पुल पर मोहल्ला में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है, जिसके आलोक में छापेमारी की गई। जहां से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, शराब तस्कर के निशानदेही पर अन्य स्थानों छापेमारी किया गया तो आसपास के लोग विरोध करते हुए हाथापाई करने लगे। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर नगर थाने को सुपुर्द किया गया है। चारों लोगों पर उत्पाद विभाग के एएसआई निशा कुमारी के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *